Sunday, 10 June 2012

आइये जूता मारे नक्सलवाद को.

जान कर आह्लादित हूं कि नक्सल पीड़ित बच्चों की शिक्षा के लिए रमन सरकार द्वारा स्थापित 'प्रयास' नामक संस्था के कुल 222 बच्चों में से 148 ने ए.आई.ई.ई.ई. की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर मस्तक ऊंचा कर दिया है छत्तीसगढ़ का. इससे पहले इस संस्था के दो नक्सल पीड़ित छात्र आई आई टी में भी सफलता हासिल कर चुके हैं.मुझे मालुम है कि राष्ट्रीय कहे जाने मीडिया के लिए ये कोई खबर नहीं है. भाड़ में जाए ये भांड मीडिया. हम सबके लिए छत्तीसगढ़ जिंदाबाद, कायम रहे अपना यह लोकतंत्र. शाबाब्स माटी पुत्र. आइये जूता मारे नक्सलवाद को.

No comments:

Post a Comment