Showing posts with label muslman. Show all posts
Showing posts with label muslman. Show all posts

Saturday, 9 June 2012

उत्तर प्रदेश (यूपी): दरोगा भर्ती में मुसलमानों के लिए 18% कोटा

उत्तर प्रदेश (यूपी): दरोगा भर्ती में मुसलमानों के लिए 18% कोटा

लखनऊ।। उत्तर प्रदेश में होने जा रही पुलिस सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती में राज्य सरकार सच्चर कमिटी की सिफारिशों का पालन करते हुए मुसलमानों को 18% रिजर्वेशन देगी। समाजवादी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी मुसलमानों को 18% रिजर्वेशन देने का वादा किया था।

गौरतलब है कि अभी केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी गई थी और सच्चर कमिटी की सिफारिशों की याद दिलाते हुए मुस्लिम बहुल इलाकों में मुसलमान इंस्पेक्टर या सब-इंस्पेक्टर को तैनात करने के लिए कहा गया था।

दरोगा भर्ती में मुसलमानों को 18 प्रतिशत आरक्षण देने का एलान कर दिया है.

मुलायम सिंह जी की बहु सांसद बन गई उन्हों ने कहा था "महिला विधेयक बिल पास हो गया तो संसद में ऐसी ऐसी औरतें आएँगी जिन्हें देख के लोग सीटियाँ बजायेंगे " ...... दोगली मानसिकता का इससे बड़ा उदाहरण और क्या होगा ??

हे भगवान अब एक और बड़ा पार्क बनाएगी सपा

हाल ही में सत्ता में आई अखिलेश यादव सरकार ने लखनऊ में एक नए पार्क बनाने की घोषणा कर दी है। लखनऊ का यह विश्वस्तरीय पार्क दिवंगत समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की स्मृति में बनेगा।

अब समाजवादी पार्टी के मुख्या के एक ही परिवार के सिर्फ 5 ही सदस्य सांसद हे ( समाज वादी के परिवार वादी )
http://navbharattimes.indiatimes.com/up-18-reservation-for-muslim-sub-inspector-recruitment/articleshow/13953906.cms

Friday, 8 June 2012

मुसलमानों , कांग्रेस की नीच और गंदी चाल को समझो .

कांग्रेस सिर्फ मुसलमानों को मुर्ख बनाती रहती है ..

जिस जिस राज्यों मे कांग्रेस सत्ता पर है वहाँ कांग्रेस किसी मुस्लिम को मुख्यमंत्री क्यों नही बनाती ?

आज दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, केरल, असाम, सिक्किम, मणिपुर, जैसे राज्यों मे जिसमे कांग्रेस सत्ता पर है वहाँ कोई मुस्लिम कांग्रेस को इस लायक नही मिलता जिसे मुख्यमंत्री बनाया जा सके ?

मुसलमानों , कांग्रेस की नीच और गंदी चाल को समझो .. ये कांग्रेस सिर्फ यही चाहती है की मुस्लिम सोनिया और राहुल की सभाओ मे ताली बजाते रहे .. और फिर कांग्रेस उन्हें बजाने के लिए ऐसा झुनझुना दे जिसमे बजने के लिए कोई चीज ही न हो ..

जैसे कांग्रेस अच्छी तरह समझती थी की सम्विधान मे संसोधन किये बिना मुस्लिम आरक्षण देना सम्भव नही है . और सम्विधान मे तभी संसोधन हो सकता है जब दोनों सदनों के कांग्रेस का बहुमत हो .. कांग्रेस राज्यसभा मे बहुमत से कोसो दूर है फिर भी कांग्रेस ने मुसलमानों को मुर्ख समझते हुए मुस्लिम आरक्षण का झुनझुना थमा दिया जिस पर आन्ध्रप्रदेश हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया |

फिर कांग्रेस ने मुसलमानों को एक नया झुनझुना दिया है की मुस्लिम इलाको मे मुस्लिम पुलिस ही तैनात किये जाये ..

ये भी सम्भव नही है क्योकि पुलिस की तैनाती राज्य सरकारों का विशेषाधिकार है और सम्विधान के अनुसार केन्द्र या कांग्रेस किसी भी राज्यसरकार को ऐसे आदेश नही दे सकती .

यानी फिर कांग्रेस मुसलमानों को सिर्फ और सिर्फ मुर्ख बना रही है |

अगर कांग्रेस सच मे मुस्लिमो का हमदर्द है तो फिर राहुल गाँधी खतना करवाकर इस्लाम क्यों नही कुबूल कर लेते ? आखिर नकली गांधियो के खानदान मे सभी धर्मो के लोग है तो फिर राहुल गाँधी को इस्लाम कुबूल करने मे क्या परेशानी है ?

वैसे भी आज गाँधी खानदान मे कोई भी मुस्लिम सदस्य नही है .. राबर्ट ईसाई है .. सोनिया ईसाई है . मेनका सिख्ख है .. तो फिर मुसलमानों के साथ इतनी बेइंसाफी क्यों ?

अब वक्त आ गया है कोई भी मुस्लिम कांग्रेस को सही मायने के तभी मुसलमानों का हमदर्द मानेगा जब जामा मस्जिद मे जाकर राहुल गाँधी इस्लाम कुबूल करे |