Showing posts with label murkh. Show all posts
Showing posts with label murkh. Show all posts

Tuesday, 5 June 2012

एक तो विधायक, और तो और 2 साल की बच्ची की माँ… इतनी "मूर्ख"

एक तो विधायक, और तो और 2 साल की बच्ची की माँ… इतनी "मूर्ख" (या क्रूर) कैसे हो सकती है, कि वह एक मामूली से क्लर्क से फ़ेसबुक पर दोस्ती भी कर ले, अपने पति और बच्ची को छोड़कर घर से भाग जाए और इस्लाम भी कबूल कर ले… 

माना, कि लड़कियों और महिलाओं को बातों में उलझाकर बेवकूफ़ बनाना आसान है (खासकर लव-जिहादियों के लिए), परन्तु दो साल की दूधपीती बच्ची को छोड़कर भागना, और निकाह पढ़ना, सिर्फ़ "बेवकूफ़ी" नहीं कुछ और ही है…

(सन्दर्भ : असम की विधायक डॉ रूमी सिंह और ज़ाकिर हुसैन का निकाह…)
===========

फ़िलहाल रूमी के पति और ज़ाकिर के पिता दोनों ने ही गुमशुदगी की रिपोर्ट डाल रखी है, मामले की संवेदनशीलता और तनाव को देखते हुए, सिलचर और करीमगंज में CRPF की अतिरिक्त टुकड़ियाँ तैनात कर दी गई हैं… क्योंकि इस "तथाकथित निकाह" में असम के ही एक मंत्री सिद्दीक अहमद ने ही गुपचुप तरीके से दो काज़ियों की व्यवस्था करवाई थी…