The idea is that this blog shall serve as a repository for various news posts / links (related to nationalist cause), that are posted on Facebook by my "friends". The need to create this was felt after Facebook started deleting pages and accounts under pressure from Sonia Maino's despotic regime to remove anti-Congress information.
Saturday, 25 June 2011
Thursday, 16 June 2011
मथुरा में हिंदू-मुस्लिम दंगे
मथुरा में हिंदू-मुस्लिम दंगे
कल मथुरा-दिल्ली हाईवे स्थित कोसीकलां कस्बे में सराय मोहल्ला में दोपहर दो बजे एक पानी का टैंकर आया था।
बाजार में खड़े इस टैंकर से मुस्लिम परिवार पानी भर रहे थे। इसी बीच निकट खड़े एक हिन्दू युवक द्वारा हाथ धोने के कारण पानी के कुछ छींटे उनके बर्तन पर जा गिरे। हालांकि उस व्यक्ति ने इसके लिए तत्काल ही माफी मांग ली, लेकिन कुछ लोगों ने उस व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी।
अकेले व्यक्ति की पिटाई होती देख कुछ लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो स्थिति बिगड़ गई। कुछ मुस्लिम युवकों ने बाजार में पथराव शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई।
जिससे पूरे क्षेत्र में दंगा होने की अफवाह फैल गई, इसी दौरान नमाज खत्म होने पर भीड़ निकली तो मामला बेकाबू हो गया। सड़क पर खड़े वाहनों में आगजनी करते हुए खुले आम फायरिंग की गई। देशी बम फेंककर भी आग लगाने का प्रयास हुआ। सड़क पर जो भी मिला, मुस्लिम युवक उसे अपना निशाना बनाते रहे। एक युवक सोनू पुत्र मंगल [24] निवासी तालाब शाही की गोली लगने से मौत हुई है।
थोड़ी ही देर में यह चिंगारी निकासा और बल्देवगंज इलाकों तक पहुंच गयी। बल्देव गंज में तो उपद्रवी एक बैंक में घुस गए, जिससे वहां मौजूद ग्राहक और कर्मचारी दहशत में आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन उपद्रवियों ने उसे खदेड़ दिया।
इंदरगंज में एक मकान में घुसकर महिलाओं से अभद्रता की गई। बलदेवगंज चौराहा स्थित एक घर में मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी। यहां फंसे महिला और बच्चे को सीओ एवं नौजवानों ने बाहर निकाला। बलवाइयों ने पुरानी जीटी रोड पर भी आगजनी की।
बतासा बाजार में कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया। दंगे की खबर देहात में फैलते ही हजारों की संख्या में हथियारबंद दूसरे पक्ष के लोगों ने नगर को घेर लिया। दंगाइयों ने आगरा की ओर जाती गाड़ियों में भी तोड़फोड़ और पर्यटकों से लूटपाट की. पुराने जीटी रोड पर दोनों पक्षों में जमकर पथराव और खुलेआम फायरिंग हुई।
भीड़ ने हिन्दुओं के मकानों और दुकानों को चुन-चुनकर आग के हवाले कर दिया और लूटपाट भी मचाई। कर्फ्यू का ऐलान होते ही पुलिस ने दंगाइयों को खदेड़ना शुरू कर दिया।
इसके बाद पीएसी पहुंची और बवालियों को नियंत्रित करने में जुटी। शाम तक कस्बे में स्थिति बेकाबू थी। उपद्रवी पथराव और फायरिंग करते हुए दहशत फैलाने में जुटे थे। जबकि दूसरी तरफ पुलिस और पीएसी के जवान मोर्चा संभाले हुए थे। बवाल में करीब एक दर्जन से अधिक लोगघायल हुए हैं। डीएम संजय कुमार ने रात्रि 9 बजे बताया कि कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
कल मथुरा-दिल्ली हाईवे स्थित कोसीकलां कस्बे में सराय मोहल्ला में दोपहर दो बजे एक पानी का टैंकर आया था।
बाजार में खड़े इस टैंकर से मुस्लिम परिवार पानी भर रहे थे। इसी बीच निकट खड़े एक हिन्दू युवक द्वारा हाथ धोने के कारण पानी के कुछ छींटे उनके बर्तन पर जा गिरे। हालांकि उस व्यक्ति ने इसके लिए तत्काल ही माफी मांग ली, लेकिन कुछ लोगों ने उस व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी।
अकेले व्यक्ति की पिटाई होती देख कुछ लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो स्थिति बिगड़ गई। कुछ मुस्लिम युवकों ने बाजार में पथराव शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई।
जिससे पूरे क्षेत्र में दंगा होने की अफवाह फैल गई, इसी दौरान नमाज खत्म होने पर भीड़ निकली तो मामला बेकाबू हो गया। सड़क पर खड़े वाहनों में आगजनी करते हुए खुले आम फायरिंग की गई। देशी बम फेंककर भी आग लगाने का प्रयास हुआ। सड़क पर जो भी मिला, मुस्लिम युवक उसे अपना निशाना बनाते रहे। एक युवक सोनू पुत्र मंगल [24] निवासी तालाब शाही की गोली लगने से मौत हुई है।
थोड़ी ही देर में यह चिंगारी निकासा और बल्देवगंज इलाकों तक पहुंच गयी। बल्देव गंज में तो उपद्रवी एक बैंक में घुस गए, जिससे वहां मौजूद ग्राहक और कर्मचारी दहशत में आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन उपद्रवियों ने उसे खदेड़ दिया।
इंदरगंज में एक मकान में घुसकर महिलाओं से अभद्रता की गई। बलदेवगंज चौराहा स्थित एक घर में मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी। यहां फंसे महिला और बच्चे को सीओ एवं नौजवानों ने बाहर निकाला। बलवाइयों ने पुरानी जीटी रोड पर भी आगजनी की।
बतासा बाजार में कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया। दंगे की खबर देहात में फैलते ही हजारों की संख्या में हथियारबंद दूसरे पक्ष के लोगों ने नगर को घेर लिया। दंगाइयों ने आगरा की ओर जाती गाड़ियों में भी तोड़फोड़ और पर्यटकों से लूटपाट की. पुराने जीटी रोड पर दोनों पक्षों में जमकर पथराव और खुलेआम फायरिंग हुई।
भीड़ ने हिन्दुओं के मकानों और दुकानों को चुन-चुनकर आग के हवाले कर दिया और लूटपाट भी मचाई। कर्फ्यू का ऐलान होते ही पुलिस ने दंगाइयों को खदेड़ना शुरू कर दिया।
इसके बाद पीएसी पहुंची और बवालियों को नियंत्रित करने में जुटी। शाम तक कस्बे में स्थिति बेकाबू थी। उपद्रवी पथराव और फायरिंग करते हुए दहशत फैलाने में जुटे थे। जबकि दूसरी तरफ पुलिस और पीएसी के जवान मोर्चा संभाले हुए थे। बवाल में करीब एक दर्जन से अधिक लोगघायल हुए हैं। डीएम संजय कुमार ने रात्रि 9 बजे बताया कि कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)